कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार बांटने का ‘इवेंट मैनेजमेंट स्टंट’ किया है जो हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे को छिपाने के लिए लीपापोती करने का प्रयास है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार के विभागों और सार्वजनिक उप्रकमों में लाखों पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार इन्हें नहीं भर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मोदी ने आज फिर चंद हजार रोजगार बांटने का ‘इवेंट मैनेजमेंट स्टंट’ किया है. अपने दो करोड़ हर साल नौकरियां देने के वादे को छिपाने के लिए उन्हें समय-समय पर ऐसी लीपापोती करनी पड़ती है.’