दिल्ली : वर्ष भारत इन पार्टियों में भी होने हैं बदलाव 2025 देश की राजनीति में खासकर कांग्रेस और भाजपा के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस साल दोनों पार्टियों के संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भाजपा में जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े पदों पर नई नियुक्तियां होगी, वहीं ओल्ड ग्रैंड पार्टी कांग्रेस में भी ऊपर से नीचे तक बदलाव प्रस्तावित हैं. कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों में 2025 के बदलाव के बाद लोकसभा चुनाव 2029 तक कोई भी बड़ा फेरबदल नहीं होगा. यही वजह है कि 2025 में होने वाले इन बदलावों को काफी अहम माना जा रहा है. साल 2025 में सत्ताधारी भाजपा के संगठन में 50 प्रतिशत से ज्यादा बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसी साल पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मिलेगा. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र सरकार में मंत्री बन गए हैं. कहा जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद भाजपा अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन कर लेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ संगठन महासचिव भी बदले जा सकते हैं. वर्तमान संगठन महासचिव बीएल संतोष पिछले 5 साल से पद पर हैं. 2019 में नड्डा के अध्यक्ष बनने से पहले बीएल संतोष को संगठन महासचिव की कुर्सी मिली थी.