कार व शराब सहित 6.75 लाख का माल किया जब्त
शराब तस्करी का किया पर्दाफाश.
वर्धा : स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने देवली पुलिस थाना क्षेत्र में कार से शराब तस्करी का पर्दाफाश किया. पुलिस ने वाहन व विविध कंपनी की शराब ऐसा कुल 6 लाख 75 हजार 900 रुपयों का माल बरामद किया प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तस्करी की भनक लगते ही पुलिस ने देवली से वर्धा महामार्ग पर पुल समीप नाकाबंदी की. 22 दिसंबर की दोपहर 2 बजे दौरान कार क्रमांक एमएच 01 बीबी 3471 को रोक लिया गया. आरोपी स्टेशनफैल निवासी चंदन उर्फ आकाश रामचंद्र येंडाले (30) को कब्जे में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उक्त शराब यवतमाल जिले के कलंब स्थित वाईन शॉप से लायी है. कार की तलाशी लेने पर विविध कंपनी की देशी, विदेशी शराब बरामद की गई. देवली थाने में बार मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया. जब्त माल व आरोपी को देवली पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कुमार कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पीएसआई अमोल लगड, पुलिस कर्मचारी नरेंद्र पाराशर, नितीन इटकरे, सागर भोसले, संघसेन कांबळे, मिथुन जिचकार ने अंजाम दिया.