नागपुर : सिटी के भगवाननगर स्थित न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय युवक प्रणय विजय थूल की गोवा के समुद्र में डूबने से मृत्यु हो गई. इस घटना से भगवाननगर और प्रणय के परिवार में शोक का वातावरण है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलापार की जिप हाई स्कूल से सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक विजय थूल का बेटा प्रणय पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और पुणे में ही रहता था. उसकी विवाहित बहन श्वेता नाशिक में रहती है और वह भी एक निजी बैंक में कार्यरत है. इन दोनों ने गोवा घूमने का प्लान बनाया. उन्होंने प्रणय को भी अपने साथ लिया. गुरुवार को पुणे से प्रणय को साथ लेकर कार से रात्रि को दक्षिण गोवा के एक होटल में रुके. प्रणय एक अलग कमरे में रुका. सुबह जब बहन और दामाद उठे तो उन्होंने अपने कमरे के बाहर प्रणय की चप्पल देखी और रूम में वहां उसका मोबाइल फोन देखा लेकिन वह अपने कमरे में नहीं था. प्रणय की बहन और जीजा ने होटल और पर उसकी तलाश की पास के समुद्र तट लेकिन वह नजर नहीं आया. उन्होंने यह बात वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों को बताई और उसे ढूंढने का अनुरोध किया. कुछ देर गोताखोरों द्वारा समुद्र के तट पर खोजबीन करने पर प्रणय का शव नजर आया. यह नजारा देख ही बहन श्वेता और जीजा को सदमा लगा.