शिवसेना (शिंदे गुट) के केसरकर का गंभीर आरोप
नागपुर: शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर शनिवार को आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूनकी वजह से 2019 में शिवसेना कांग्रेस के साथ जुड़ी थी. आज शिवसेना (यूबीटी) के जो हाल है वो आदित्य के कारण है. विधान मंडल के शीत सत्र अधिवेशन के अंतिम दिन आदित्य ठाकरे ने स्कूली बच्चों को गणवेश देने के मामले में केसरकर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इससे बौखलाए केसरकर ने भी जमकर भड़ास निकाली खुद को बेहतर बनाएं केसरकर ने आदित्य ठाकरे को आड़े हाथों लिया. कहा कि मेरे एहसान न भूले. उन्होंने कहा कि शिवसेना की ताकत यह थी कि हमने कांग्रेस के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री को मुंबई नहीं आने दिया, जिन्होंने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के बारे में लिखा था. ठाकरे ने उसी कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया. ये सब आदित्य ठाकरे के बचकानेपन की वजह से हुआ है. उन्हें जनता के बीच जाने में सक्षम होना चाहिए. एक पिता जैसा होने के नाते मैं उन्हें खुद को बेहतर बनाने की सलाह देता हूं.