इंदौर : बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए दाउदी बोहरा समाज ने अनूठी पहल की है। समाज के 15 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए मोबाइल बैन कर दिया गया है। धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला के इस फैसले को लागू करने के लिए समाज अब देश-दुनिया में फैले सभी अनुयायियों को प्रेरित करेगा। बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया, मस्जिदों की कमेटी और समाज के विभिन्न संगठन बच्चों को जागरूक करेंगे। बता दें कि मोबाइल की लत से बच्चों पर कई तरह के असर पड़ सकते हैं। जैसे आंखों की रोशनी कमजोर होना, चड़चिड़ापन गर्दन और पीठ में दर्द, नींद न आना, मोटापा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।