दिल्ली : संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस 24 दिसंबर को देशभर में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेगी. इसके बाद26 दिसंबर, 1924 को महात्मा गांधी जी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे. इसी अधिवेशन से कांग्रेस पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय हुई थी. इस महत्वपूर्ण दिन को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर बेलगावी में शताब्दी अधिवेशन आयोजित होगा. इसके तहत 26 दिसंबर को एक विस्तारित सीडब्ल्यूसी की मीटिंग होगी. 27 दिसंबर को बेलगावी में ही एक विशाल रैली होगी.