गोंदिया : शहर में बढ़ते यातायात व नियमों की अनदेखी कर बिगाड़ते सिस्टम यातायात को पटरी पर लाने के लिए यातायात पुलिस ने फिर एकबार मोटरसाइकिल वाहन चालकों पर कार्रवाई कर उन्हें सुधरने का मौका दिया है. 20 दिसंबर को गोंदिया शहर में जिला यातायात पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम में पुलिस ने ट्रिपल सीट, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना कागजात व बिना नंबर प्लेट के वाहन दौड़ाने वाले 281 वाहन चालकों पर कार्रवाई की. इनमें से 103 वाहन जब्त किए गए. वहीं इन वाहन चालकों पर 2 लाख 66 हजार 750 रु. का जुर्माना लगाया गया है. यह जानकारी उपविभागीय पुलिस आधिकारी शाहिको कावादी विसा विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा व उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस, शहर पुलिस, रामनगर पुलिस व ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाया गया.