लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिनका मन विद्वेष से भरा हुआ है, वो क्या देश चलाएंगे. अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपाई बाबासाहब के संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे. आज जो हुआ वो सिर्फ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है. ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है. देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहब को लेकर कितनी कटुता भरी है.