सड़क चौड़ी होने से गांवों का मुख्य सड़कों से बेहतर हो जाएगा संपर्क
सड़क चौड़ी होने से दुर्घटना होगी कम

नागपुर: विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सबसे बड़ी हार से जहां पार्टी में निराशा और चिंता का माहौल है वहीं मंगलवार की शाम पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाएं जानीं. गणेशपेठ में नागपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कार्यालय में चेन्निथला ने देर रात तक पार्टी विधायकों, पराजित उम्मीदवारों और कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इसमें उन्होंने ‘वन टू वन’ चर्चा से हार का निष्कर्ष निकालने की कोशिश की. चर्चा में कुछ उम्मीदवारों ने हार का आरोप पटोले और पार्टी के कुछ नेताओं पर लगाया. सीधे आरोप लगाने की भी चर्चा है. सूत्रों ने बताया कि कुछ उम्मीदवारों ने ग्रुप लीडर को लेकर अपना रुख जाहिर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाना चाहिए. इस बीच उन्होंने निर्वाचित विधायकों को बधाई भी दी. सभी की राय जानने के बाद चेन्निथला अपनी रिपोर्ट पार्टी नेताओं को सौंपेंगे. वे मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे के बाद नागपुर पहुंचे. इसके बाद वे सीधे ग्रामीण कांग्रस कार्यालय की ओर रवाना हुए. साथ ही रात 9.30 बजे सभी से चर्चा करने के बाद देर रात 1 बजे की फ्लाइट से केरल के लिए रवाना हो गए. सिटी में हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायक और हारे हुए उम्मीदवार मौजूद थे. चेन्निथला ने प्रत्येक उम्मीदवारों और पदाधिकारियों 5 से 10 मिनट तक चर्चा कर हार का कारण जानने की कोशिश की. उन्होंने कुछ उम्मीदवारों से प्रदेश अध्यक्ष के प्रति बढ़ते असंतोष के बारे में भी पूछा तो वहीं कुछ हारे हुए विधायकों ने भी इस बारे में अपनी स्पष्ट भावनाएं व्यक्त कीं. इस दौरान ग्रुप लीडर पर भी चर्चा हुई.
