मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरेश काकाणी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना काल में मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पद पर कार्यरत रहे काकाणी को सरकार ने नवंबर 2023 में एक साल की अवधि के लिए ठेका पद्धति पर चुनाव आयोग का सचिव नियुक्त किया था. अब काकानी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाए जाने से मनपा चुनाव जल्द ही होने की संभावना प्रबल हो गई है. साल 2003 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी काकाणी मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए थे. शासनादेश के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग के काम को नियमानुसार व पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासनिक विभाग प्रमुख के रूप में सचिव की नियुक्ति की जाती है.