शहर की सड़कों पर बढ़ रहा अतिक्रमण का जाल
![](https://www.awazbhandara.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20240110-WA0034-780x470.jpg)
देवली : शहर के मार्केट परिसर के साथ ही विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण दिन-ब -दिन बढ़ते ही जा रहा है. जिसके कारण यातायात समस्या निर्माण होकर दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. शहर में चारों ओर अतिक्रमण का जाल फैलने के बावजूद समस्या की ओर नगर परिषद की हो रही अनदेखी से आश्चर्य व्यक्त हो रहा है. पुलगांव नाके से वर्धा व यवतमाल की ओर जाने वाला मार्ग, बस स्टॉप, पेट्रोलपंप, बाजार में ठाकरे पुतला परिसर, स्टेडियम आदि विभिन्न परिसर इन दिनों अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ गए हैं. सड़क के किनारे कहीं पर भी खाली जगह दिखाई देने पर लोग वहां अतिक्रमण कर ठेला लगा देते हैं. जिससे सड़कों के फुटपाथ पूर्णतः छिन जाने के साथ ही मार्ग छोटे होने से मार्गों से वाहन लेकर जाना कठिन हो जाता हैं. मार्गों पर दुर्घटनाएं बढ़ने से नागरिकों ने इसकी मौखिक शिकायत कई बार नगर परिषद में जाकर की. लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है