अवैध स्कूलों के संचालकों का धरना आंदोलन
दिवा : दिवा क्षेत्र में चल रहे अनधिकृत स्कूलों के संचालकों और शिक्षकों ने सरकार की कठोर और जटिल शतों के खिलाफ धरना आंदोलन शुरू किया है. इन स्कूलों में मुख्य रूप से मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं, जिनके माता-पिता महंगे निजी स्कूलों की भारी-भरकम फीस नहीं वहन कर सकते. ये स्कूल ऐसे परिवारों के लिए बच्चों की शिक्षा का एकमात्र सहारा हैं. स्कूल संचालकों का आरोप है कि कुछ बड़े स्कूल छोटे स्कूलों को बंद करवाने पर तुले हैं. इनके बंद होने से गरीबों को मजबूरी में बड़े स्कूलों में जाना पड़ेगा. बड़े स्कूल इस तरह से शिक्षा क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं, जिससे अभिभावकों और छात्रों के पास कोई और विकल्प न बचे. शिक्षा के अधिकार के तहत प्रत्येक बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है, लेकिन सरकार द्वारा छोटे स्कूलों पर कार्रवाई कर उन्हें बंद करने की कोशिश की जा रही है.