सर्राफा दुकान से 5.5 करोड़ के गहने चोरी ठाणे स्टेशन के
ठाणे स्टेशन के समीप शटर तोड़ कर दिया गया वारदात को अंजाम
ठाणे: ठाणे रेलवे स्टेशन के नजदीक वामन शंकर मराठे ज्वेलर्स नामक दुकान से मंगलवार को तड़के साढ़े 5 करोड़ रुपये के 7 किलो सोने के गहने सहित अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना से सर्राफा व्यवसायियों में हड़कंप मच गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित नौपाड़ा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगाल कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बताया गया कि दुकान के मालिक वामन मराठे हर रोज की तरह मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे स्टेश के पास डॉ. बाबासाहेब चौक पर स्थित दुकान को खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला. वामन शंकर मराठे ज्वेलर्स प्रा.लि. नामक दुकान अभिवादन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर है. चोरों ने ग्राउंड फ्लोर एवं पहली मंजिल का शटर तोड़ कर अंदर घुसे. बताया गया कि चोरी की वारदात रात के डेढ़ बजे से लेकर 3 बजे के बीच की है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.