प्रेमिका के घर में घुसकर किया मारपीट, FIR दर्ज
गोंदिया : हाल ही में लड़के लड़कियों के प्रेम प्रसंग सामने आ रहे हैं. प्रेमी, प्रेमिका प्रेम के लिए मनचाही भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन कुछ युवतियां ऐसी भी होती हैं जो अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाहतीं. जिससे कि युवक जहां शादी के लिए आते हैं उस जगह पर प्रेमी कड़ी नजर रखते है, ताकि उसकी शादी किसी और से न हो जाए. ऐसी ही एक घटना देवरी तहसील के लोहारा में घटित हुई. एक जगह लड़की देखने आए. लेकिन प्रेमी मेहमानों के सामने ही लड़की के घर पहुंच गया. उसने मेहमानों के सामने लड़की के पिता की पिटाई कर दी. देवरी तहसील के लोहारा का रहने वाला मनोज नानूलाल गौतम (25) गांव की एक लड़की से प्यार करता है. वह उसके पिता से शादी के लिए कहता रहा. लेकिन, लड़की के पिता ने लड़की की शादी तय करने के लिए बाहर गांव के मेहमानों का बुलाया. लड़की देखने का कार्यक्रम तय हुआ. दोपहर करीब 2.30 बजे जब लड़की को देखने आए मेहमान आए, तभी अचानक उसका प्रेमी उसके घर पहुंच गया और मेहमानों के सामने ही लड़की के पिता के साथ गालीगलौज करने लगा. उसने लड़की के पिता को गाली दी और थप्पड़ मारते हुए कहा, ‘तेरे लड़की को मैं मांगने वाला हूं तो तू किसी और को क्यों बुला रहा है?’ वहीं जान से मारने की धमकी दी. लड़की के पिता की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच गणेश सोंजाल कर रहे है.