डॉ. आंबेडकरवादी नागरिकों ने रास्ता रोककर किया प्रदर्शन
छत्रपति संभाजीनगर: परभणी में कलेक्टर कार्यालय के सामने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के पास भारतीय संविधान की प्रतिकृति के अपमान के विरोध में पैठण रोड पर सुभेदार रामजी चौक लिंक रोड पर रास्ता रोको आंदोलन किया गया. शहर के पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले, मनपा में पूर्व विपक्ष नेता रावसाहेब गायकवाड, पूर्व सभापति जनार्दन कांबले, भीमशक्ति के विनोद कोरके, संजय सातपुते, राजू बनकर वंचित बहुजन आघाड़ी के संदीप साल्वे भगवान गायकवाड, सिद्धार्थ घोडेले, संजय सालवे, अशोक हलनोर, भाऊसाहेब शेटे, अतुल कीर्तिकर, गोविंद बोबडे, प्रो. अनिल गवले, पैंथर आकाश जंगले के साथ वीटखेड़ा, कांचनवाडी, नक्षत्रवाड़ी गोलवाड़ी और सभी संविधान वादी और अंबेडकर वादी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.