Uncategorized

मुझे ‘खिलौना’ समझ लिया !

बोले, फडणवीस मुझे मंत्री बनाने के पक्ष में थे

नाशिक : सरकार में मंत्री पद न मिलने से राकां अजीत पवार गुट के विधायक छगन भुजबल का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उन्होंने अपने पार्टी प्रमुखों पर भड़कते हुए कहा कि मुझे खिलौना समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. सीएम देवेंद्र फडणवीस मुझे कैबिनेट में शामिल करने को इच्छुक थे लेकिन हमारे पार्टी प्रमुखों ने मेरा नाम काट दिया. अब मुझे यह पता लगाना होगा किमेरा मंत्री पद काटने के पीछे किसका हाथ है. उन्होंने पार्टी प्रमुख अजीत पवार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे व राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल पर सीधा निशाना साधा. मैं आपके हाथों का खिलौना नहीं हूं जो हर बात पर आंख मूंदकर आपका समर्थन करूंगा. 12 विधायकों के समर्थन का दावा : भुजबल के इस विद्रोह से डीसीएम अजीत पवार की चिंता बढ़ गई है. वे जल्द ही नाशिक में समता परिषद के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्हें 12 विधायकों का समर्थन भी है. उनके समर्थकों ने राज्यभर में राकां नेताओं और खासकर अजीत के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू किया.

मेरे साथ खेला हुआ है – भुजबल ने कहा कि मुझे अजीत ने पहले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी इस पर सहमति दे दी थी. मैंने लोस चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली लेकिन उन्होंने मेरा नाम घोषित नहीं किया. विस चुनाव से पहले जब मैं राज्यसभा जाना चाहता था तो मुझे विस चुनाव लड़ने की सलाह दी. विधायक के रूप में निर्वाचित होने के बाद मैं राज्यसभा कैसे जा सकता हूं. अब वे मुझे राज्यसभा का ऑफर दे रहे हैं. क्या मैं आपके हाथों का खिलौना हूं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button