अतिदुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल कवरेज की गंभीर समस्या
गड़चिरोली : जिले की आखिरी छोर पर बसी तथा आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित तहसील के रूप में पहचाने जाने वाले एटापल्ली तहसील में एकमात्र बीएसएनएल की सेवा है. लेकिन इस तहसील में कवरेज की समस्या काफी गंभीर हो गयी है. जिसके कारण तहसील के मोबाइलधारक पूरी तरह त्रस्त हो गये है. नेटवर्क नहीं होने के कारण विभिन्न कार्यों पर भी विपरित परिणाम हो रहा है. एटापल्ली तहसील के विभिन्न गांवों में बीएसएनएल के मोबाइल टावर लगाए गए है. लेकिन बीएसएनएल की अनियमित सेवा के चलते तहसील के मोबाइल धारकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है. तहसील में बिजली आपूर्ति बंद होते हुए कवरेज भी गायब हो जाता है. तहसील में मिलने वाली श्री-जी सेवा भी केवल नामशेष है. वाईफाई का उपयोग किए बगैर नागरिकों को काम करना मुश्किल हो गया है. तहसील के कुछ प्रमुख गांवों को छोड़ अन्य किसी भी गांव में मोबाइल टावर का निर्माण नहीं किया गया है. विशेषतः तहसील के आखिरी छोर बसे गांवो के नागरिकों के कवरेज पर निर्भर रहना पड़ रहा है. जिससे बीएसएनएल तहसील में दर्जेदार सेवा देने के लिये सेवा प्रभावी रूप से चलाएं, ऐसी मांग तहसील के नागरिकों ने की है.