ताजा खबरमहाराष्ट्र
पुलिस ने छापा मारकर जब्त की शराब
वर्धा : अवैध रूप से घर में शराब का संचय करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की. हिंगनघाट पुलिस को जानकारी मिली थी कि नांदगाव निवासी सुभाष मांगरुडकर के घर पर कोमल गिरसावले ने अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब का छुपा कर रखी है. जिसके आधार पर थानेदार मनोज गभणे के मार्गदर्शन में पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान देशी व विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक मिला. पुलिस ने आरोपी सुभाष बालकृष्ण मंगरुडकर (45) व कोमल नामदेव गिरसावले (25) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अप्पर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कुमार कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के निर्देश पर थानेदार मनोज गभनेजमादार प्रशांत ठोंबरे, चंद्रशेखर वाढवे, राहुल साठे, विवेक वाकडे, मंगेश वाघमारे, आशिष नेवारे, विजय काले, शिव यादव, राहुल दूधकोहले ने की.