ताजा खबरमहाराष्ट्र
ई-वॉलेट का चलन होने से जेबकतरे गायब
भंडारा : शहर में वाहन, मोबाइल व मंगलसूत्र की चोरी सहित डकैती जैसे अपराध बढ़े हैं, जबकि जेबकतरे के प्रकार में कमी आई है. ई-वॉलेट व डिजिटल ट्रांजेक्शन के बढ़ने से जेब में कैश रखना कम हो गया है. इससे पॉकेटमार गायब होते नजर आ रहे है. जेबकतरे पहले भीड़ का फायदा उठाकर हाथ साफ करते थे. रेलवे स्टेशन पर भीड़ में जेबकतरे बड़े पैमाने पर हाथ साफ कर देते थे, लेकिन अब ई-वॉलेट आने से इन घटनाओं पर अंकुश लगा है. ट्रेन जैसे ही भंडारा रेलवे स्टेशन पर रुकती है, उतरते समय यात्रियों की भीड़ लग जाती है. इस दौरान जेब पर हाथ साफ किया जाता है. ऐसे जेबकतरों को पकड़ने के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर गश्त करती है. अगर किसी यात्री ने बटुए को चुराने की कोशिश की, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी.