साई के दरबार में कैटरीना
मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार को साईं बाबा का दर्शन करने शिर्डी पहुंची. अभिनेत्री दर्शन करने अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंचीं. दर्शन के बाद साईं बाबा संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी प्रज्ञा महांदुले-सिनारे ने अभिनेत्री से मुलाकात की. कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आईं. सास के साथ दर्शन को पहुंचीं अभिनेत्री से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर के प्रमुख विष्णु थोरात ने भी मुलाकात की. मंदिर पहुंचीं अभिनेत्री ने सफेद रंग का, तो उनकी सास ने बैंगनी रंग का सलवार-सूट पहन रखा था. कैटरीना कैफ अक्सर मंदिरों में जाया करती हैं. अभिनेत्री हाल ही में पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई स्थित सिद्धि विनायक का दर्शन करने पहुंची थीं. फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्री अक्सर सादगी के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचती हैं