पटना : बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. कांग्रेस बिहार में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यही कारण है कि पार्टी बूथ स्तर पर संगठन मजबूत कर रही है. इस बार भी सेवा दल के कार्यकर्ता चुनाव मैदान में रहेंगे. कांग्रेस नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया है. कांग्रेस के इस फैसले से सबसे अधिक लालू यादव की पार्टी आरजेडी परेशान है. कांग्रेस यह दिखाना चाहती है कि वो बूथ स्तर पर भी मजबूत है. पिछले चुनाव में कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस अब बिहार विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. वह अब महागठबंधन में एक कमजोर सहयोगी के रूप में नहीं, बल्कि एक मजबूत दावेदार के रूप में देखी जा रही है. पार्टी नेतृत्व यह सुनिश्चित करना चाहता है कि राजद को यह कहने का मौका न मिले कि कांग्रेस का जमीनी स्तर पर कोई संगठन नहीं है.