युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या
बेरोजगारी का एक और शिकार
शेगांव : शेगांव बु निवासी 28 वर्षीय बेरोजगार युवक आकाश गुलाब कथवटे ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर पर पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. विस्तृत रिपोर्ट में बताया गया कि आकाश बेरोजगार था और अपने पिता के पानठेले पर मदद कर रहा था. चूंकि उनके पास घर पर खेती-बाड़ी नहीं थी, इसलिए वे केवल पानठेले के सहारे अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ थे. इसलिए बेरोजगारी उनके लिए लगातार समस्या बनी रही. अपनी शिक्षा और बढ़ती उम्र के बावजूद नौकरी न मिलने से परेशान आकाश को जीवन में संघर्ष करने की बजाय अपनी जान देना अधिक सुविधाजनक लगा होगा. इस तरह बेरोजगारी के चलते एक और युवक की जान चली गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. क्या सरकार अब कम से कम रोजगार के बारे में सकारात्मक सोचेगी ? इलाके के लोगों के मन में ऐसी भावनाएं पैदा हो रही हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल वरोरा भेज दिया. आगे की जांच शेगांव थानेदार योगेंद सिंह यादव के मार्गदर्शन में शेगांव पुलिस द्वारा की जा रही है.