दिल्ली : देश में सिविल सेवा के सर्वोच्च पद माने जाने बाधिकारियों का कमी महसूस को ईपीएस है. भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस और भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस के निर्धारित पदों की तुलना में करीब 1500 पद अभी भी खाली हैं. इस स्थिति खुद सरकार ने संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में स्पष्ट की है. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा कि 1 जनवरी तक आईएएस के 1000 से ज्यादा और आईपीएस के 500 से ज्यादा पद खाली हैं. देश में आईएएस अधिकारियों के 6,858 पद हैं. इनमें से 5,542 पद भरे हुए हैं. इसी तरह आईपीएस के 5,055 पद हैं. इनमें से 4,469 पदों पर अधिकारी कार्यरत हैं. आईएएस के रिक्त 1,316 पदों में 794 पद सीधी सेवा भर्ती से भरे जाने हैं जबकि 522 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं. इसी तरह आईपीएस के रिक्त 586 में से 209 पद सीधी सेवा भर्ती और 377 पदोन्नति से भरे जाने हैं