रेत तस्करी : प्रशासन का दावा, कार्रवाइयों में 48.44 करोड़ का माल पकड़ा
भंडारा : जिले में राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से रेत तस्करी के खिलाफ समय-समय पर करवाई की जा रही है। इसके बावजूद जिले में रेत माफियाओं द्वारा प्रशासन को चुनौती देकर रेत तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा रेत तस्करी संबंधी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 54 मामले ज्यादा दर्ज किए गए। इस मामले में कुल 583 वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के आदेश पर अलग- अलग टीमें रेत चोरी रोकने कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में जिला पुलिस दल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष 2023 में जनवरी से दिसंबर माह तक कुल 233 मामले दर्ज कर रेत चुरा र रेत चुराने वाले 569 वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए। पिछले वर्ष लगभग 32 करोड़, 33 लाख, 25 हजार 900 रुपयों का माल जब्त किया गया। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक कार्रवाइयां की गई। जनवरी 2024 से नवंबर माह तक कुल 287 मामले दर्ज कर कुल 583 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए। इन कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 48 करोड़, 44 लाख, 32 हजार 800 रुपयों का माल जब्त किया गया। रेत की ढुलाई करने पर वाहन मालकों से लाखों रुपयों का जुर्माना भी वसूला जाता है। पुलिस की कार्रवाई तेजी से बढ़ी है।
निरंतर कार्रवाइयां जारी रहेंगी
रेती चोरी करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर कार्रवाइयां होती है। जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के आदेश पर अलग अलग टीमें जिले में कार्रवाइयां करती है। पिछले वर्ष की तुलना में 54 मामले ज्यादा दर्ज कर 16 करोड़ 11 लाख छह हजार 900 रुपयों का अतिरिक्त माल जब्त किया है। रेत चोरी रोकने के लिए पुलिस विभाग आगे भी लगातार काम करेगा।