ताजा खबरमहाराष्ट्र

गाव मे घुसकर शेर ने किया गाय का शिकार

सितासावंगी:
नाकाडोन्गरी वनपरीछेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम सितासावंगी जो कि चारो ओर से वन- पहाडियो-प्राकृतिक संसाधनो-तालाबो आदी से घिरा होने के कारण ग्राम कि सरहद मे सदा वन्यप्राणीयो का बसेरा रहता है।
लेकिन आए दिन सितासावंगी कि सीमा मे रोजाना किसी भी समय जगह जगह शेर नजर आते है जो कि तादाद मे दो से तीन है। जिससे ग्रामीणो मे दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है।
इसी कड़ी मे मंगलवार दिनांक 10/12/2024 रात 11बजे के दरम्यान शेर ग्राम के अंदर दाखिल होकर रामचंद्र मोरे के घर के बगल से वामन गाढवे नामक किसान की गाय का शेर ने शिकार किया तथा अन्य दुसरी गाय को घायल कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही नाकाडोन्गरी वनपरीछेत्र के वनरक्शक अशोक मेश्राम अपने सहकर्मियो के साथ घटनास्थल पहुचकर आगे कि जांच कर रहे है।
शेर द्वारा ग्राम मे मचाए गऐ आतंक से ग्रामीणो मे डर एवं भय का वातावरण निर्माण हो गया। जिससे ग्रामीणो ने शासन से शेरो को पकडकर जेरबंद करने की मांग कि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button