लखनऊ : यूपी के फतेहपुर जिले में योगी सरकार ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. 180 वर्ष पुरानी नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पीडब्ल्यूडी की ओर से मस्जिद को गिराने के लिए 1 महीने पहले नोटिस दिया गया था. यह मस्जिद ललौली कस्बे में बांदा सागर मार्ग पर बनी थी. दरअसल, यह मस्जिद सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी. एडीएम फतेहपुर ने पहले ही इस मामले में नोटिस जारी किया था. पुरानी मस्जिद को नहीं गिराया गया है. केवल जो हिस्सा अतिक्रमण कर आगे बढ़ाया गया था उसे ही गिराया गया. नेशनल हाईवे-335 को चौड़ा किया जा रहा है. इसी के दायरे में यह मस्जिद आ रही थी. इस मामले को लेकर 13 दिसंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. मस्जिद की ओर से कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट ने इस मामले में स्टे नहीं दिया था.