ताजा खबरमहाराष्ट्रसंपादकिय

नई तकनीक का उपयोग कर राष्ट्र के विकास में योगदान दें युवा : नुरुल हसन

भंडारा: युवक यह देश के आधारस्तंभ है। राष्ट्र निर्माण में युवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस लिए युवक शिक्षा के साथ साथ रोजगार, क्रीड़ा व सांस्कृतिक क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग कर देश का विकास करें। यह कथन जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय द्वारा सोमवार 9 दिसंबर को आयोजित जिलास्तरीय महोत्सव में किया। इस मौके पर जिलास्तरिय युवा महोत्सव का पुलिस कल्याणकारी सभागार में आयोजन किया गया था। इस बार इनोवेशन इन साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी इस संकल्पना पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन कर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को माल्यार्पण की गई। प्रास्ताविक रखते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती लतिका लेकुरवाले ने कार्यक्रम का लक्ष्य व महत्व बताया। कार्यक्रम के अंतर्गत ली गई स्पर्धा में बतौर निरिक्षक डा. राजेंद्र शहा, प्रा. भोजराज श्रीरामे, कार्तिक मेश्राम, प्रा. शाहिद अक्तर, डा. ज्योति नाकतोडे, डा. आम्रपाली भिवगडे, श्रीमती रेखा पटले, श्रीमती पुष्पा काटेखाये, प्रशांत वालदेव, राहुल हुमने, अतुल गेडाम, रोहीत वाघ काम संभाला। संचालन रोहीत वाघ ने और आभार रमेश अहीरकर ने माना। स्पर्धा की सफलता के लिए आकाश गायकवाड, निखिलेश तभाने, पराग गावंडे, प्रतीक लाडे, प्रवीण देसाई, राजेंद्र सावरबांधे, सूरज लेंडे, सुधीर गलमले, अतुल गजभिए, रामभाऊ धुडसे ने परिश्रम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button