रेत लदे दो ट्रैक्टर समेत पांच लाख का माल जब्त
गोबरवाही (भंडारा) : गोबरवाही पुलिस ने रविवार, 8 दिसंबर की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम पाथरी परिसर में अवैध तरीके से रेत की ढुलाई करते हुए स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एएल 1929 तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एल 1375 समेत लगभग 5 लाख 10 हजार 300 रुपयों का माल जब्त किया है। इस मामले में गोबरवाही पुलिस ने ग्राम पाथरी निवासी महेंद्र हरिचंद कापगते (37) तथा अनिल हीरालाल गहाने (36) के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पाथरी परिसर में अवैध तरीके से रेत की ढुलाई करते हुए दो ट्रैक्टर को रोककर पुलिस ने रेत के दस्तावेज मांगे। लेकिन वाहन चालक रेत के दस्तावेज नहीं दे सके। जिसके चलते पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रैक्टर, दो ब्रास रेत तथा घमेले ऐसे कुल पांच लाख 10 हजार 300 रुपयों का माल जब्त किया। इस मामले में गोबरवाही पुलिस ने उक्त दोनों ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ धारा 371/274 धारा 303 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता उपधारा 48 (8) महाराष्ट्र जमीन अधिनियम, उपधारा 7, 9 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम उपधारा 3 (1) / 181, 146/ 196, 50/177 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस हवालदार गजानन चव्हान कर रहे हैं।