BHANDARA :- शहर में दिन-ब-दिन बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहाया जा रहा है । नगर परिषद ने मंगलवार, 3 दिसंबर को शहर में लाउड स्पीकर घूमाकर अतिक्रमणधारकों को पूर्व सूचना देते हुए पहले ही जगह खाली करने को कहा है। इसके साथ ही बुधवार को कार्रवाई के पहले दिन शहर के गांधी चौक से पोस्ट आफिस चौक तक अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी दी है। बताया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 8 से 15 दिन तक चल सकती हैं।
इस कार्रवाई के दौरान शहर के मुख्य मार्ग, पोस्ट आफिस चौक, गांधी चौक, शास्त्री चौक, मुस्लिम लाइब्ररी चौक, राष्ट्रीय महामार्ग परिसर, त्रिमूर्ति चौक, तकिया वार्ड, राजीव गांधी चौक और अन्य परिसर का अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद ने अलग से टीम तैयार की है। इस टीम में लगभग 25 कर्मचारी रहेंगे। इसके साथ ही शांतिपूर्वक तरीके से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बंदोबस्त का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही यातायात विभाग के कर्मचारी भी यातायात सुचारु रखने के लिए कार्रवाई के दौरान तैनात रहेंगे।