लाल किला, ताजमहल और चारमीनार को तोड़ देगी भाजपा
दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संभल मामले को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, आज देश में एक नया चलन शुरू हो गया है. हर जगह सर्वे कराया जा रहा है और मस्जिद के नीचे मंदिर तलाशा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही है तो लाल किला, ताजमहल और चारमीनार को भी तोड़ दें क्योंकि यह भी मुसलमानों ने बनाया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने यहां रामलीला मैदान में संविधान बचाओ, ईवीएम हटाओ, वक्फ बोर्ड कानून को लेकर एक महारैली का आयोजन किया था. इस महारैली को संबोधित करते हुए खरगे ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि पहले मंदिर था. जिसे तोड़ कर मंदिर बनाया गया है. मस्जिद के नीचे मंदिरकी तलाश के लिए हर ओर सर्वे किया जा रहा है. जबकि भाजपा के वैचारिक संगठन आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में शिवालय ढूंढना गलत है और आरएसएस का उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना था. जो पूरा हो गया है. लेकिन भाजपा के लोग भागवत की बात नही मान रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की बात नही सुन रहे हैं.