ग्राम माडगी में हुआ भीषण हादसा, दुर्घटनाग्रस्त परिवार
तुमसर : निजी डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए जा रहे दोपहिया सवार दम्पति को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ट्रेलर के पहिए से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह दुर्घटना तुमसर के ग्राम माडगी के पास रविवार, 1 दिसंबर की सुबह करीब 10.45 बजे के दौरान हुआ। मृतक महिला का नाम गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील के ग्राम सीतेपार निवासी वैशाली बामचंद रहांगडाले (35) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय वैशाली यह पति बामचंद रहांगडाले के साथ दोपहिया क्रमांक एमएच 35 एएफ 5045 से गोंदिया से तुमसर में निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए आ रही थी। इस दौरान माडगी चौक पर कोयला खाली कर गोंदिया से नागपुर जा रहे ट्रेलर क्रमांक एमएच 40 सीएम 8928 ने बामचंद रहांगडाले की दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सड़क पर गिरकर दोपहिया सवार वैशाली ट्रैलर की चपेट में आयी। जिसमें उसकी पहिए के नीचे कुचलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। 23 इस घटना के बाद मौके पर तनाव पूर्ण माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही तुमसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली तथा घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वैशाली के पति बामचंद को तुमसर में उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत बिघड़ने पर उन्हें भंडारा के अस्पताल में रेफर किया गया। इस मामले में तुमसर पुलिस ने ट्रेलर चालक नागपुर निवासी मुकेश कुमार विश्वकर्मा (35) के खिलाफ धारा 281, 125 (ए) (बी) 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाटील कर रहे हैं।