जिलाधिकारी के आदेश से भारी वाहनों की यातायात में बदलाव
भंडारा. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर मुजबी परिसर से बायपास मार्ग का निर्माण पिछले डेढ़ वर्ष से शुरू है। जिसके कारण मुजबी से कारधा तक वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार, 29 नवंबर को भारी वाहनों के मार्ग में बदलाव को लेकर आदेश दिए है। जारी आदेशानुसार अब नागपुर से देवरी की ओर जानेवाले भारी वाहनों को शहापुर शहापुर से सातोना मार्ग होकर तुमसर और गोंदिया मार्ग से जाना होगा। वहीं, साकोली से नागपुर जानेवाले भारी वाहनों को लाखनी केसलवाड़ा फाटा परिसर से अड्याल मार्ग से पवनी से भिवापुर और नागपुर ऐसे यातायात करनी होगी। यह आदेश 30 नवंबर से लागू किए गए है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर मुजबी परिसर में बायपास मार्ग का निर्माण शुरू है। जिसके कारण बार-बार यहां पर यातायात प्रभावित होकर जाम लगने से भारी वाहनों की लंबी कतारे लगती है। जिसके कारण वर्ष 2023-24 वर्ष में करीब 52 दुर्घटनाएं हुई। जिसमें 19 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो 39 लोग जख्मी हुए। गौरतलब है कि, पिछले वर्ष 14 दिसंबर को पुलिस विभाग ने विभिन्न चालक-मालिक संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में भारी वाहनों की यातायात कुछ दिनों के लिए शहापुर से सातोना मार्ग होकर तुमसर और गोंदिया मार्ग की ओर, तो साकोली से नागपुर जाने वाले वाहनों को लाखनी, केसलवाड़ा फाटा परिसर से अड्याल मार्ग से पवनी से भिवापुर और नागपुर की ओर जाने के लिए डायवर्शन के निर्देश दिए थे।