भाजपा के पूर्व विधायक AAP में
दिल्ली विधानसभा चुनाव की दस्तक तेज होने के साथ ही नेताओं का पाला बदल का खेल शुरू हो गया है. भाजपा के 3 बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आप संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ब्रह्म सिंह तंवर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. यह माना जा रहा है कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर से आप के उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि छतरपुर से आप विधायक करतार सिंह तंवर पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में आप की सदस्यता ग्रहण करने के बाद इस विधानसभा सीट से ब्रह्म सिंह तंवर के उम्मीदवार होने की संभावना है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ब्रह्म सिंह तंवर का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी. केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए खुशी का दिन है.