भंडारा शहर से रोजाना हो रही है गौ तस्करी…
लाखनी के जाने माने गौ तस्कर बेखौफ कर रहे है गौ तस्करी…
पिक अप वाहन की रफ्तार इतनी जोरदार होती है कि रास्ते पर आने वालो वाहनों को है खतरा…
वाहन क्र.WB 33 E 9941 इतनी रफ्तार में थी की तीन चार लोगो को उड़ाते से बची…
गोंदिया ,कोहमारा, साकोली लखनी करधा भंडारा जवाहरनगर होते हुए पिक अप वाहन और दस चक्का ट्रक से रोजाना गौ तस्करी हो रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं । जिसमें गौ तस्करी कर रहा एक पिक अप वाहन तेज रफ्तार से भंडारा से शाहपुर रोड पर नजर आई,जिसकी रफ्तार इतनी तेज थी की पानी से बचने के लिए पुल के नीचे खड़े लोगो को उड़ाना का प्रयास की,जब लोगो ने चिल्लाना शुरू किया, तो वाहन क्र..WB 33 E 9941 वापस पलट कर भंडारा की ओर तेज रफ्तार से भाग गई। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी थी। अगर भंडारा जिले से गौ तस्करी कर रहे वाहनों को रोका नहीं गया तो आगे चल कर बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता । संबंधित विभाग ने ऐसे गौ तस्करों पर और इस वाहन पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आगे चल कर होने वाले हस्दो को टाला जा सके और जिन गौ तस्करो पर और वाहनों पर अपराध दर्ज हुआ है उनकी जन्म कुंडली निकल कर उन पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि वे गौ तस्करी करने से पहले सोचे और भंडारा जिले में गौ तस्करी करना याने अपनी जिंदगी खतरे में डालना। और जिन गाड़ियों पर अपराध दर्ज है उन पर आर टी ओ विभाग ने कार्यवाही करनी चाहिए,ऐसी मांग नागरिकों ने की है।