उद्धव ठाकरे का ‘ऑपरेशन मशाल
मुंबई : शिवसेना (यूबीटी नेता) उद्धव ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर में बड़ा खेला करने की तैयारी में हैं. संभाजीनगर में रविवार को आयोजित होने वाले शिव संकल्प मेले में भाजपा के 8 पार्षद पाला बदलकर शिवसेना यूबीटी में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भाजपा के लिए यह बड़ा झटका होगा. दावा किया जा रहा है कि भाजपा छोड़ने वाले पार्षदों की संख्या 10 तक भी पहुंच सकती है. पूर्व डिप्टी मेयर राजू शिंदे समेत 8 पार्षदों के शिवसेना यूबीटी में जाने की अटकलों से राज्य की सियासत गरमा गई है. कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री सूर्यकांता पाटिल ने भाजपा को छोड़कर एनसीपी (शरद पवार) में घरवापसी की कर ली थी. भाजपा छोड़ने की पुष्टि : राजू शिंदे ने कहा कि 5 से 6 पार्षदों के साथ पार्टी छोड़ रहे हैं. कार्यकर्ताओं को लगता है कि भाजपा में रहकर उनकी समस्याएं हल नहीं होंगी. भाजपा को सोचना चाहिए कि मैं महापौर, नगर अध्यक्ष बन सकता था, लेकिन नहीं बना. उन्होंने अन्य पार्षदों के नाम बताने से मना कर दिया. शिंदे ने भाजपा छोड़ने के ऐलान के साथ सीएम शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता और औरंगाबाद वेस्ट से विधायक संजय शिरसाट के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है.
कल करेंगे पार्टी में प्रवेश
उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना ने छत्रपति संभाजीनगर में 7 जुलाई को पक्ष प्रवेश कार्यक्रम रखा है. इसमें उद्धव भी मौजूद रहेंगे. इसका सबसे ज्यादा असर मंत्री अतुल सावे और शिंदे गुट के विधायक शिरसाट के ऊपर पड़ने की उम्मीद है क्योंकि शिव संकल्प कार्यक्रम में छह से आठ पार्षदों के साथ 1 जिला परिषद सदस्य, 2 पंचायत की समिति, 1 तालुका अध्यक्ष के साथ । युवा मोर्चा अध्यक्ष और 5 बोर्ड अध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है.