युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा अवैध कारोबार
साकोली : साकोली थाना क्षेत्र के कई गांवों में शराब व जुए का धंधा तेजी से शुरू है. चूंकि इसमें कोई पूंजी नहीं लगती. इसलिए शिक्षित बेरोजगार इसकी ओर आकर्षित हो रहे है. शराबियों की भीड़ के कारण शाम को महिलाएं जरूरी काम से बाहर नहीं जा पा रही हैं. जिससे गांव की सेहत बिगड़ने की संभावना है. अवैध कारोबार के प्रति पुलिस विभाग की लापरवाही का फायदा इस कारोबार से जुड़े लोगों ने उठाया है. इस कारण अवैध कारोबार के लिए अच्छे दिन आ गए हैं. ऐसा देखा जाता है कि कई गांवों में शराबियों का मेला लगता है. जैसे-जैसे स्कूली बच्चों में नशे की लत की दर बढ़ रही है. अभिभावक वर्ग में चिंता का माहौल है. इस अवैध धंधे के ठिकाने गांव के सार्वजनिक चौराह, पानठेले है. सार्वजनिक चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं होने के कारण कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है. हालांकि गांव का सामाजिक स्वास्थ्य इससे खराब हो सकता है. गांव से अवैध व्यापार को खत्म करने के लिए गठित महात्मा गांधी विवाद मुक्त ग्राम समितियां मौन चर्चा का विषय रही हैं. अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना जरूरी है. तहसील के विविध ग्रामों के जागरूक नागरिकों की ओर से यह मांग की जा रही है.