गोंदिया : शासन ऑनलाइन को महत्व दे रही है, लेकिन कई कार्यालयों में सर्वर डाउन होने के कारण नागरिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें नागरिकों को समय के साथ ही आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है और उन्हें इसके लिए बार-बार संघर्ष करना पड़ता है. कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है. हालांकि शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अब कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिक भी मांग कर रहे हैं कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाए. शासन ने सभी शासकीय कार्यों को कम्प्यूटरीकृत कर दिया है. इससे कम्प्यूटरीकृत शासकीय व प्रशासकीय कार्य निजी कार्य की भांति गतिशील हो गए. हालांकि इंटरनेट का संकट इन कार्यों में बाधा डालने लगा. संपत्ति क्रय-विक्रय पंजीयन आदि का कार्य करने पर सर्वर डाउन की पीड़ा झेलनी पड़ती है. बैंक, पत संस्था व सहकारी समितियां भी इस समस्या से प्रभावित हैं.