शिक्षकों की लापरवाही के खिलाफ रोष
लाखांदुर : स्कूल के स्वच्छता गृह में लगाए गए सैनिटरी पैड डिस्पोजल मशीन के खुले वायर का बिजली करंट लगने से कक्षा पहली के छात्रा की मृत्यु हुई थी. इस घटना में स्कूली शिक्षकों के लापरवाही का आरोप लगाते हुए 4 जुलाई को स्कूल में पहुंचे शिक्षकों के खिलाफ तीव्र रोष व्यक्त किया गया है. उक्त मामला तहसील के पुयार स्थित जिप वरिष्ठ प्राइमरी स्कूल में सामने आया है. विगत 3 जुलाई को सुबह 10 बजे के दौरान स्थानीय पुयार के जिप वरिष्ठ प्राइमरी स्कूल के कक्षा पहली में भर्ती यशस्वी सोपान राउत नामक छात्रा की बिजली करंट लगने से स्कूल में मृत्यु हुई थी. इस घटना में स्थानीय ग्रामीणों ने तीव्र आक्रोश कर दोषी मुख्याध्यापक के खिलाफ अपराधिक कार्रवाई एवं आर्थिक सहायता की मांग की गई थी, उक्त मांग के अनुसार स्थानीय लाखांदर पुलिस ने स्थानीय पुयार के जिप वरिष्ठ प्राइमरी स्कूल के मुख्याध्यापक नीलकंठ तुकाराम भावे के खिलाफ मामला दर्ज कर अरेस्ट किया था. जबकि इस मामले के तहत भंडारा जिप के सीईओ के निर्देशानुसार घटना के आरोपी मुख्याध्यापक को तुरंत निलंबित भी किया गया था. हालांकि उक्त कार्रवाई होने पर घटना से कुल 7 घंटो बाद छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कर देर शाम तक अंतिम संस्कार किया गया था. इस बीच 4 जुलाई को स्थानीय पुयार के जिप वरिष्ठ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत कुछ शिक्षक स्कूल में पहुंचने पर ग्रामीणों ने शिक्षकों के लापरवाही को लेकर जमकर रोष व्यक्त किया.
ग्रामीणों से शांति की अपील
इस घटना की जानकारी लाखांदुर पुलिस को मिलते ही थानेदार सचिन पवार के नेतृत्वमें कुछ पुलिस कर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से शांति की अपील की.जबकि स्थानीय ग्रापं एवं स्कूली व्यवस्थापन समिति पदाधिकारियों के पहल स्कूली छात्रों के अभिभावक इवान ग्रामीणों के सभा का आयोजन कर मृत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने आगामी दिनों में स्कूलों के छात्रों की दुर्घटनाएं रोकने के लिए विभिन्न असुविधाओं के तुरंत मरम्मत का आग्रह किया गया. हालांकि उक्त मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही नियमित रूप से स्कूल में छात्रों के अध्ययन एवं अध्यापन कार्य शुरू करने की मांग की गई.