ताजा खबरदेश- दुनियाफ़िल्मी दुनिया

शाहिद कपूर ने पत्नी के लिए घर को बनाया अस्पताल

AWAZ BHANDARA

JUNE 26, 2024, 3:12 PM

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने साल 2016 में बेटी मीशा को जन्म दिया था। हालांकि अब उन्होंने बताया है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मिसकैरेज होने वाला था। कॉम्प्लिकेशन्स आने पर वो ढाई महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था। ऐसे में शाहिद कपूर ने उनका खूब ख्याल रखा था। मीरा को बेहतर महसूस करवाने के लिए शाहिद ने घर को ही अस्पताल की तरह सेट करवा दिया था।

हाल ही में प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने मीशा के जन्म से पहले हुए कॉम्प्लिकेशन्स पर बात की है। उन्होंने बताया है, ज्यादा लोग ये बात नहीं जानते हैं, लेकिन जब मेरी बेटी होने वाली थी, वो मेरी पहली प्रेग्नेंसी थी। मैं सोचती थी कि मैं तो 20-21 साल की हूं, हेल्दी हूं, फिट हूं, जिंदगी का बेस्ट टाइम हैं, बच्चे होंगे, परिवार होगा। 4 महीने की प्रेग्नेंसी में मेरा मिसकैरेज होने वाला था। हम सोनोग्राफी के लिए गए थे। जैसे ही में चेंज करके आई तो डॉक्टर और शाहिद मुझे अजीब नजरों से देख रहे थे। डॉक्टर ने कहा तुरंत लेट जाओ। मुझे तुमसे बात करती है, लेकिन तुम बैठी नहीं रह सकती, इसलिए लेट जाओ। उन्होंने बताया कि मैं 4 महीने की प्रेग्नेंसी में चोड़ी हो गई हूं (इससे मिसकैरेज के चांसेस बढ़ जाते हैं)। डॉक्टर्स ने मुझसे कहा कि मैं किसी भी समय बच्चा खो सकती हूं।मीरा ने बताया है कि वो घर आकर खुश थीं, लेकिन एक हफ्ते बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें दोबारा हॉस्पिटल में भर्ती होने का सुझाव दिया। दोबारा हॉस्पिटल जाने से मीरा के जहन पर बुरा असर पड़ा था। ऐसे में शाहिद ने डॉक्टर्स से कहा था कि चाहे जो हो जाए वो मीरा को घर ले जाएंगे, क्योंकि उनके लिए मीरा का खुश रहना ज्यादा जरूरी थी। आखिरकार शाहिद, मीरा को घर ले आए। घर पर मीरा का ख्याल रखा गया। मीरा ने बताया है कि जब उन्होंने मीशा को जन्म दिया, तो डॉक्टर्स ने उसे चमत्कार बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button