देवसेना को हुई रेयर लाफिंग डिसीज
CRIME INDIA NEWS
JUNE 26, 2024, 2:40 PM
‘बाहुबली’ में देवसेना के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को रेयर लाफिंग डिसीज हो गई है। इस बीमारी में एक्ट्रेस अगर एक बार हंसना शुरू करती हैं तो 15 से 20 मिनट तक उनकी हंसी रुकती ही नहीं।
अनुष्का ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया मेडिकल टर्म्स में इस बीमारी को स्यूडोबुलबार अफेक्ट कहते हैं।
क्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे एक लाफिंग डिसीज है। आपको लगेगा कि क्या हंसना भी कोई परेशानी हो सकती है? पर मेरे लिए यह है।
मैं अगर हंसना शुरू करती हूं तो 15 से 20 मिनट तक खुद को रोक नहीं पाती। कॉमेडी सीन देखते या शूट करते वक्त मैं हंसते हुए वाकई जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं। ऐसा होने पर कई बार शूटिंग भी रोकनी पड़ती है।’ह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें इससे प्रभावित शख्स अपना हंसना-रोना और कई बार बाकी इमोशंस भी कंट्रोल नहीं कर पाता। इन इमोशंस का मरीज की वास्तविक स्थिति से कोई लेना देना नहीं होता।