250 करोड़ के कर्जे पर प्रोड्यूसर वाशू भगनानी की सफाई
AWAZ BHANDARA
JUNE 25, 2024, 3:50PM
बीते कई दिनों से प्रोड्यूसर वाशू भगवानी के 250 करोड़ के कर्जे में दबे होने की खबरें सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स रहीं कि कर्ज चुकाने के लिए वाशू भगनानी ने जुहू स्थित अपना 7 मंजिला ऑफिस बेच दिया है। साथ ही साथ उन्होंने अपने स्टाफ के 80 प्रतिशत लोगों को नौकरी से निकाल दिया है और कई लोगों की 2 सालों से सैलेरी रोकी हुई है। विवादों के बीच अब प्रोड्यूसर वाशू भगनानी ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने साफ कहा है कि प्रोडक्शन का ऑफिस बिका नहीं है, उसे बस री-डेवलप करवाया जा रहा है। साथ ही वाशू भगनानी ने उन खबरों को भी अफवाह बताया है, जहां दावा किया गया था कि उन्होंने लोगों से कर्जा लिया हुआ है।हाल ही में पूजा एंटरटेनमेंट से जुड़े एक कर्मचारी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि प्रोडक्शन वालों ने 2 सालों से सैलरी रोक रखी है। इसके बाद से ही प्रोडक्शन के कर्जे में दबे होने की खबरें सामने आ रही थीं। अप्रैल 2024 में पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ये फिल्म 350 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनी थी, हालांकि फिल्म महज 60 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर सकी।