AWAZ BHANDARA
JUNE 25, 2024, 3:32PM
जॉनी डेप स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में नजर आए एक्टर और सर्फिंग इंस्ट्रक्टर तमायो पेरी का निधन हो गया है।
एक्टर पर हवाई में गोट आइलैंड के पास सर्फिंग करते वक्त एक शार्क ने हमला किया। वहां मौजूद एक शख्स ने जब लहूलुहान तमायो को देखा तो इमरजेंसी सर्विस को फौरन सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे ऑफिसर्स तमायो को जेट स्की से समंदर के किनारे लेकर आए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
होनोलुलु इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने तमायो की दर्दनाक मौत की खबर की पुष्टि की। रिपोर्ट के मुताबिक, तमायो के शरीर पर शार्क के काटने के कई निशान थे। उनकी बॉडी से एक हाथ और एक पैर अलग भी हो गया था।
बताया जा रहा है कि तमायो ने कुछ वक्त के लिए लाइफगार्ड की ड्यूटी से ब्रेक लिया था और वो सर्फिंग करने गए थे।