आज़ाद हिन्द की 6 यात्राएँ और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की 4 यात्राएँ रद्द…
गोंदिया: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के पास 24 से 30 जून के बीच प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के लिए विभिन्न तिथियों पर 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं।6 एक्सप्रेस के रूट में बदलाव, इन ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दी गई।
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को 27 जून से 2 जुलाई तक प्रस्थान स्टेशन से रद्द कर दिया गया है. 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 24, 25, 28 और 29 जून को, जबकि 12102 शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 26, 27, 30 जून और 1 जुलाई को प्रस्थान करेगी।
12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 24 से 29 जून तक, 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 26 जून से 1 जुलाई तक, 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 26 और 27 जून को, 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 28 और 29 जून को। 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 24 और 28 जून को चलेगी, जबकि 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 26 और 30 जून को वैकल्पिक मार्गों पर चलेगी। स्टेशन से ही रद्द कर दिया गया है. 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 29 जून को, जबकि 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 1 जुलाई को रद्द कर दिया गया है इसमें गोंदिया होकर चलने वाली आजाद हिंद और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के क्रमश: 6 और 4 फेरे रद्द किए गए हैं।