ताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्र

क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से मैं सांसद बना, अब जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे समय तत्पर हूं : डाॅ. प्रशांत पडोले

भंडारा में ओबीसी सेवा संघ एवं ओबीसी महिला सेवा संघ के सभी पदाधिकारीयों नेनवनिर्वाचित सांसद डाॅ. प्रशांत पडोले को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी इस मौके पर डाॅ. प्रशांत पडोले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भंडारा गोंदिया क्षेत्र की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है, उन सभी के समस्याओं के समाधान के लिए मैं सदैव आपके साथ हूं. अधिकारियों ने ओबीसी जनगणना, ओबीसी आरक्षण, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, छात्रों के लिए छात्रावास, भवन निर्माण, विदेशी शिक्षा सुविधा, युवाओं के लिए रोजगार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस समय उन्होंने यह मांग भी व्यक्त की कि वे संसद में अपने पहले ही भाषण में समाज के मुद्दों मुख्य रूप से “जाति-वार जनगणना” को उठाकर भंडारा-गोंदिया का नाम रोशन करें। अध्यक्ष गोपाल सेलोकर के नेतृत्व में ओबीसी सेवा संघ के अधिकांश पदाधिकारी उपस्थित थे. मार्गदर्शक प्रभाकर वैरागड़े ने फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया इस समय प्रदेश अध्यक्ष मंगला वाडिभस्मे,जिल्हा ओबीसी महिला संघ अध्यक्ष ललिता देशमुख, महासचिव संजीव बोरकर, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पडोळे, अरुण जगनाडे, प्रा.विष्णू जगनाडे,भैय्याजी लांबट, रमेश शहारे,प्रा.दयाराम आखरे,रोशन उरकुडे,गोपाल देशमुख, भाऊराव वंजारी, सुभाष पाल, सुरेश वैरागडे,सुभाष खंडाईत, शुभदा झंझाड, लता बोरकर, स्वाती सेलोकर, जयश्री जगनाडे, शिल्पा खंडाईत, लक्ष्मण ईटनकर,बाबर वहिद शेख, गजानन पाचे, प्रकाश मुटकुरे, युवराज नंदनवार, मोहितकुमार देशमुख, सुशील भोगे, सुधाकर मोथालकर, अनिल शेंडे,नेहाल भुरे, उमेश मोहतुरे उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button