दिल्ली : तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रिटायरमेंट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगले साल पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंगे. उनके रिटायरमेंट का भाजपा नेताओं ने खंडन किया है. प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं. उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि अगर पीएम मोदी रिटायर नहीं होंगे तो वे कह दें कि 75 साल उम्र होने पर रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होगा. ये नियम सिर्फ आडवाणी अन्य कुछ नेताओं के लिए था. मोदी ने शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, डॉ. रमन सिंह जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी.