ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू
गोंदिया : जिले के तिरोड़ा तालुका अंतर्गत एकोड़ी गांव की ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश बिसेन की तबीयत खराब होने के कारण उनका इलाज जिला सामान्य अस्पताल में किया जा रहा है. एकोड़ी ग्राम पंचायत में 2021 से मार्च 2024 तक नागरिक सुविधा कार्य, 15वें वित्त आयोग, स्वच्छ भारत अभियान, दलित बस्ती सुधार योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जल आपूर्ति योजना एवं सामान्य निधि से किये गये कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था साथ ही कार्य की गुणवत्ता की जांच के मामले में शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने जांच नहीं की. इसके चलते पूर्व पंचायत समिति सदस्य जय प्रकाश बिसेन एवं ग्राम पंचायत सदस्य नामदेव बिसेन ने कार्य की जांच कराने के लिए 6 जून से आंदोलन शुरू कर दिया। हालाँकि, अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आंदोलन के दौरान जयप्रकाश की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए गोंदिया जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। नामदेव बिसेन अभी भी आंदोलन पर बैठे हैं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे