क्राईमताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्र
गन्नों के पैसे के लिए किसानों ने मानस चीनी फैक्ट्री पर निकला मोर्चा….
धान उत्पादक भंडारा जिले के कुछ क्षेत्रों में गन्ने का भी उत्पादन किया जाता है तुमसर तालुका के देव्हारा में मानस चीनी कारखाना है इस क्षेत्र और जिले के बाहर के किसान फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई के चार महीनों में गन्ने की कटाई करते है और इसे कारखाने में लाते है इस समय फैक्ट्री प्रशासन ने किसानों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते समय पंद्रह दिन के भीतर गन्ने का आर्थिक मुआवजा देने का वादा किया था। लेकिन चार माह की अवधि बीत जाने के बाद भी किसानों को अपने आर्थिक मुआवजे के लिए कई बार फैक्ट्री प्रशासन के पास जाना पड़ा आखिरकार आज सैकड़ों नाराज किसानों ने मानस फैक्ट्री तक हड़ताल मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर जमकर नारेबाजी की और मुआवजे की मांग की.