राहुल गांधी बन सकते हैं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
दिल्ली, लोकसभा में पिछले 10 साल से रिक्त नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए कांग्रेस मजबूत हकदार बनकर उभरी है. कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 99 सीटें हासिल कर निचले सदन में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए जरूरी आंकड़े को पार कर लिया है. इसके साथ ही चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी संसद में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं. कांग्रेस के भीतर और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के कई नेता भी इस पक्ष में हैं कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने. अगर राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनते हैं तो उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक और मुलाकात का सिलसिला बढ़ जाएगा. संसद से लेकर अहम विषयों पर होने वाली बैठकों में राहुल गांधी प्रधानमंत्री के समक्ष कांग्रेस और विपक्ष की मांग को मजबूती से रख सकेंगे. कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी राहुल गांधी को इस महत्वपूर्ण पद पर बैठाने की मांग की है. तमिलनाडु से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद मणिकम टैगोर ने तो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष बनने की मांग की है.