कम उम्र के वाहन चालक व उनके अभिभावकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में वाहतुक शाखा के पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे की टीम ने भंडारा शहर परिसर में कम उम्र के वाहन चालकों पर कार्रवाई की जिसमें वाहन क्रमांक MH 36 j 9983, MH 12 P F 8069, वाहन क्र MH 36 AE 0109, वाहन क्र MH 36 AN 3628, वाहन क्र MH 36 T 0965, वाहन क्र MH 36 AJ 7471, वाहन क्र MH 49 BL 6052, इन 7 वाहनो को चलाने वाले नाबालिग बच्चो और उनके मातापिता के खिलाफ भंडारा पुलिस स्टेशन में धारा 184, 199 ए मोटर वाहन कानुन के तहत मामला दर्ज किया गया
उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुभाष बारसे, के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश गोसावी पुलिस उप निरीक्षक भूषण कोळी, पुलिस कॉन्स्टेबल सुधीर मडामे, रामभाऊ हटवार हरिशकुमार बुंदले, देवेंद्र खडसे स्वप्निल गुल्हाने रमेश चोपकर अतुल गायधनी मनोज भुते दिलीप तरारे संदीप सेलोकर सचिन जमजार नितेश चिलमकर सागर किशोर मते सोनल गेडाम इनहोने की
अभिभावको से अपील है कि खतरनाक तरीके से गाडी चला कर किसी की जान खत्रे मे ना डाले साथ ही अपने पास मौजूद वाहन को नाबालिको द्वारा चलाने की अनुमती ना दे अन्यथा नाबालिको और उनके माता पिता के खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी